देशबड़ी खबर

15-18 एज ग्रुप का कोरोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

15 से 18 एज ग्रुप के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू होने जा रहा है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोनों ही ऑप्शन उपलब्ध होंगे. इस एज ग्रुप का कोरोना वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू होगा. जहां CoWin रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. वहीं, ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन वैक्सीनेशन के दिन यानी 3 जनवरी से शुरू होगा.

सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, इस एज ग्रुप के लोग 1 जनवरी से अपने आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर CoWin ऐप पर स्लॉट बुक कर सकते हैं. कोविन प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर. एस. शर्मा ने पहले कहा था कि आधार और अन्य राष्ट्रीय पहचान पत्रों के अलावा, बच्चे रजिस्ट्रेशन के लिए अपने 10वीं क्लास के आईडी कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 दिसंबर 2021 को अपने संबोधन के माध्यम से घोषणा की थी कि 15 से 18 साल की आयु के बच्चों को 3 जनवरी 2022 से कोविड-19 वैक्सीन लगेगी.

हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से मिलेगी बूस्टर डोज

उन्होंने कहा था कि बच्चों के अलावा, हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वॉरियर्स और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को एहतियात के तौर पर वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. पीएम ने यह भी कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा ही, स्कूल और कॉलेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता को भी कम करेगा. जानकारी के मुताबिक, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए केवल कोवैक्सीन का ही ऑप्शन होगा यानी बच्चे केवल कोवैक्सीन ही लगवा सकेंगे.

बच्चों के लिए होगा अलग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर 

केंद्र ने राज्यों को 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग कोविड वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने की सलाह दी है. इस बीच, वैक्सीन की डोज एकत्र करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने तक, दिल्ली में वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू किए जाने की तैयारियां की जा रही है. आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक, भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी में वैक्सीनेशन के लिए समूह का आकार 10 लाख है. अधिकारियों ने बताया कि 15 से 18 साल की आयु के किशोर एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और उनके लिए वैक्सीन का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button